छह महीने में जिले में बने 35 हजार शाैचालय: डीसी

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव के द्वारा मंगलवार काे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प सिंहभूम जिले में चल रही स्वच्छ भारत मिशन याेजनाओं के प्रगति के विषय में समीक्षा की गई। इसमें डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में काफ़ी अच्छी संख्या में शौचालय का निर्माण विगत 5 से 6 माह में हुआ है और करीब 35000 की संख्या में शौचालय बने हैं। कई एसएचजी ग्रुप और ग्राम जल स्वच्छता समिति के द्वारा बनाए गए शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं हो पाया है।

इस संबंध में विभागीय सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया है कि 15 अक्टूबर तक कुल प्राप्त राशि के 80 फीसदी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र राज्य को भेजना हाेगा। इसके अलावे डीसी ने निर्देश दिया है कि पूर्व में भी मुखिया, ग्राम जल स्वच्छता समिति के जलसहिया अथवा एसएचजी ग्रुप आदि को जहां भी अधिक राशि संचारित की गई और उनके द्वारा शौचालय नहीं बनाए गए हैं वैसे लोगों को राशि वापस लौटानी हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i91NyU

Comments