सैकड़ा में एक की काेराेना से डेथ- जिले मेें एक लाख टेस्ट, 3617 मिले पाॅजिटिव

पश्चिमी सिंहभूम जिले की 15 लाख की आबादी में कोरोना जांच की संख्या एक लाख से भी अधिक पार कर गयी है। इस जांच में अब तक 3617 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि अब भी 6097 लोग अपनी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। अब तक जिले भर में कोरोना से 34 मौत भी हो चुकी है। जिले में कोरोना संबंधित आंकड़ों पर नजर डालें तो हर 105 कोरोना संक्रमित मरीज पर एक मौत जिले में हुई है। वहीं 28 सितम्बर तक कुल 100324 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें से 96761 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 3617 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अब तक 6097 लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है। जिले के 3121 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले में 31 से 50 वर्ष के लोग सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। अब तक इस उम्र के 1532 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित होने वालों में 11 से 30 वर्ष के लोग हैं। इस उम्र के अब तक 1360 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिले में अब तक ऐसे 545 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनकी उम्र 51 से 70 वर्ष के बीच है। जबकि 10 वर्ष से कम उम्र के 83 बच्चे भी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i9Ks8Y

Comments