बिना सामान गिराए ही छह बकरी शेड के 3 लाख हजम कर गया वेंडर, केस

चाईबासा डीडीसी के निर्देश पर सदर प्रखंड के मटकमहातु पंचायत के वेंडर मेसर्स पीबीए कंस्ट्रक्शन पर बकरी शेड बनाये बिना ही 3 लाख रुपए हजम कर जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। छह बकरी शेड का पैसा खा जाने का मामला डीडीसी संदीप बख्शी ने समीक्षा बैठक में जांच के दाैरान पकड़ा था। इसके बाद सदर बीडीओ काे केस करने का निर्देश दिया था।

समीक्षा बैठक में सदर प्रखण्ड के पंचायत सचिव के द्वारा सूचित किया गया कि मेसर्स पीबी कंस्ट्रकसन, मतकमहातु एवं टेकराहातु चाईबासा के वेंडर भगवान देवगम द्वारा कमारहातु गांव में छह बकरी शेड नहीं बनाया गया, जबकि राशि का भुगतान हो चुका है। इस पर डीडीसी ने संज्ञान लिया। इसके बाद सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पंचायत सचिव जगबंधु दास, मुखिया लादू देवगम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ifTJfF

Comments