पंजी टू में छेड़छाड़ कर 4.64 एकड़ जमीन दूसरे के नाम दर्ज करा दी

राज्य सरकार एक और लैंड म्यूटेशन बिल लाने की योजना बनाकर सीओ और कर्मचारियों को प्रोटेक्शन देने में लगी है। दूसरी ओर लगातार अंचल कार्यालयों में जमीन के घपले-घोटाले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में खलारी अंचल में करीब 4.64 एकड़ जमीन गलत तरीके से पंजी टू में दर्ज कर गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले में खलारी अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक श्यामसुंदर नाथ राय को डीसी छवि रंजन ने निलंबित कर दिया है।

उन्होंने इस मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया है, ताकि अन्य दोषी पदाधिकारी व कर्मचारियों को चिन्हित किया जा सके। डीसी ने अपर समाहर्ता की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि खलारी अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक श्यामसुंदर नाथ राय ने मौजा बुकबुला के पंजी टू में 4.64 एकड़ जमीन गलत तरीके से बलदेव महतो के नाम दर्ज कर दिया है, जबकि ऑनलाइन पंजी टू में उक्त जमीन की जमाबंदी अमृता देवी और जानकी देवी के नाम से दर्ज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GgfGhg

Comments