रंगोली बनाकर सही खानपान की दी जानकारी

जिले में 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत शनिवार को चाल्डलाइन सरायकेला- खरसावां के द्वारा रंगोली एवं चित्रकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पोषण वाटिका से उत्पादित सब्जी का ही सेवन के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में बताया गया कि गर्भवती महिला और धात्री महिलाओं को पोषण वाटिका से उत्पादित सब्जी का प्रयोग करना चाहिए। पोषण अभियान के तहत कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया तथा उनके खान-पान की आदतों से सुधार लाने के प्रयास पर निरंतर बल देने को कहा गया। कार्यक्रम में पोष्टिक आहार, उचित पोषण स्वास्थ्य एवं साफ सफाई डायरिया, एनीमिया के रोकथाम की जानकारी दी गई।

बताया कि चाइल्डलाइन आपातकालीन फोन सेवा 1098 है। शून्य से 18 साल के बच्चों कहीं भी मुसीबत में हो 1098 में कॉल करके चाइल्डलाइन की सहायता ले सकते हैं। कार्यक्रम में बच्चों के बीच मास्क का वितरण किया । मौके पर आंगनवाड़ी सेविका सुमी, दयावती, सरिता एवं सहायिका बहामुनी, चाइल्ड लाइन के सदस्य रोमानी हंसदा विकास दारोगा, सत्यव्रत मुखर्जी, अजीत कवि, रामचंद्र मुंडा उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mWWy8Y

Comments