हेमंत सरकार के कारण नहीं शुरू हो रहा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का निर्माण : रघुवर

पूर्व सीएम रघुवर दास ने एचसीएल की बंद पड़ी माइंस एवं धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के लिए हेमंत सोरेन सरकार को जिम्मेवार ठहराया। शनिवार को घाटशिला के एक दिवसीय दौरेे पर आए रघुवर दास ने कहा- उनकी सरकार में एचसीएल की सभी खदानों को शुरू करने के लिए लीज दिया गया था। सांसद विद्युतवरण महतो ने काफी प्रयास किये थे। हेमंत सरकार चाहती तो केंद्र सरकार से सामंजस्य कर सुरदा माइंस की लीज मामले को क्लियर करा सकती थी, लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है। वे (रघुवर) देवघर एयरपोर्ट की तरह धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट का निर्माण कराना चाहते थे। इसके लिए 100 करोड़ का फंड भी उपलब्ध हो चुका है लेकिन राज्य सरकार के कारण काम शुरू नहीं हो रहा है।

उन्होंने सोरेन सरकार पर हाईस्कूल शिक्षक का केस जानबूझकर हारने का आरोप लगाया। कहा- पांचवीं शिड्यूल एरिया में राज्यपाल को कानून बनाने का अधिकार है। इसके आधार पर उनकी सरकार में पांचवीं शिड्यूल एरिया में दस वर्षों के लिए तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नौकरी में आरक्षण का प्रावधान किया गया था। लेकिन आदिवासी एवं मूलवासी के नाम पर राजनीति करने वाली झामुमो सरकार ने जानबूझकर हाईकोर्ट में सही तरीके से सरकार का पक्ष नहीं रखा जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर धर्मांतरण एवं नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कहा- 5 लाख लोगों को रोजगार देने एवं प्रतिमाह 7 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहकर झामुमो ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Construction of Dhalbhumgarh Airport not starting due to Hemant Government: Raghuvar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3idHHni

Comments