रविवारीय आराधना में आर्च बिशप बोले...प्रभु येसु ने माता मरियम के समान नम्र बनने का दिया संदेश

हमे प्रभु येसु और माता मरियम के समान नम्र और दीन बनना है। हमें ईश्वर की इच्छा और आज्ञा को पूरा करने का प्रयत्न करना है। अपने पापों को स्वीकार करते हुए सारे हृदय से पश्चाताप करना है, ताकि हम ईश्वर के निर्णय को आनन्द और कृतज्ञता पूर्वक स्वीकार कर सके।

हम माता मरियम से प्रार्थना करें कि वह हमें अपने समान दीन-हीन बनने और ईश्वर की आज्ञा को सदा पालन करने की शक्ति प्रदान करे। यह बातें आर्च बिशप ने बरियातू स्थित चेशायर होम में रविवारीय मिस्सा के दौरान कही। उन्होंने इससे पूर्व अपने संदेश में कहा कि हमें हर क्षण और परिस्थिति में ईश्वर की इच्छा पूरी करनी है। हमारे लिए ईश्वर की इच्छा, ईश्वर की आज्ञा है।

चेशायर होम्स के बच्चों के साथ आर्चबिशप ने मनाई वर्षगांठ
आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने रविवार को बिशप के रूप 23वीं वर्षगांठ मनाई। 14 जून, 1997 में दूसरे संत योहन पॉल ने फेलिक्स टोप्पो को जमशेदपुर धर्मप्रांत का पहला आदिवासी बिशप नियुक्त किया था। 27 सिंतबर 1997 में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने उनका बिशपाभिषेक किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the worship of the Sun, Arch Bishop said… Lord Jesus gave a message to be humble like Mother Mary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3czTR8J

Comments