बड़े भाई-भाभी की मौत के सदमे से उबर नहीं पाए पत्रकार कृष्णनेंदु, मेदिनीपुर में दम तोड़ा

बहरागोड़ा के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णनेंदु घोष (59) का सोमवार तड़के 3.30 बजे पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। दो दिनों पूर्व उनकी तबीयत खराब हुई थी। रविवार शाम बहरागोड़ा सीएचसी में उनका इलाज कराया गया। वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया। रात 8.30 बजे उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई। कृष्णेन्दु घोष का पार्थिव शरीर फिलहाल मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में है। जरूरी प्रक्रिया के बाद ही पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाएगा

परिजनों के अनुसार, कृष्णनेंदु घोष अपने बड़े भाई जयंत घोष के निधन का सदमा सह नहीं सके। ऑल इंडिया निखिल बंग साहित्य सम्मेलन के सचिव रहे जयंत घोष का 31 अगस्त को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। बड़े भाई के निधन के 3 दिन पहले भाभी का देहांत हुआ था। कृष्णनेंदु घोष की पत्नी बहरागोड़ा सीएचसी में एएनएम हैं। इकलौता बेटा सैकत घोष विजयवाड़ा में पढ़ाई कर रहा है। कृष्णेन्दु घोष के निधन की सूचना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री बन्ना गुप्ता, भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, डॉ दिनेश षाड़ंगी, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती आदि ने शोक व्यक्त किया। बहरागोड़ा के पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n0ur9a

Comments