रोजगार का नहीं हुआ जुगाड़, रोटी की तलाश में फिर छूटा घर

रांची रेलवे स्टेशन रविवार को सुबह से गुलजार दिखाई दिया। कुछ लोग कंधे पर बैग लटकाए, तो कुछ सिर पर बोरी लिए स्टेशन के बाहर खड़े थे। चेहरे पर मास्क था। कुछ लोग रुमाल मुंह पर लपेटे हुए थे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। ऐसा लगा कि कोरोना का डर मन से निकल चुका है। अप्रैल में कोरोना के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बाद ये मज़दूर घर लौट आए थे। पर पांच महीना बाद एक बार फिर से परिवार की ज़िम्मेदारी और रोजी-रोटी की मजबूरी में ये लोग वापस दिल्ली, हरियाणा और पंजाब लौट रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No jugaad of employment, left home again in search of bread


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mTvhEu

Comments