रणनीति बनी...गवर्नर और सीएम से अपनी समस्या बताएंगे अभ्यर्थी, समाधान नहीं निकला तो आंदोलन

हाई स्कूल शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के सफल अभ्यार्थियों ने बैठक की। इसमें चर्चा हुई कि अधिसूचित जिले के 8423 अभ्यार्थियों में 3600 योगदान कर चुके थे। शेष अभ्यार्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबित थी। वर्तमान में झारखंड हाईकोर्ट द्वारा 13 अनुसूचित जिला की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया। इस कारण सभी अभ्यार्थियों की नियुक्ति में ग्रहण लग गया है।

अभ्यार्थियों ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध वाद दायर किया जा रहा है, जिसमें नियुक्त शिक्षक के साथ नियुक्ति से वंचित अभ्यार्थियों की समस्या को भी न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा, ताकि सभी की नियुक्ति हो सके। इस संबंध में वे लोग मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार की ओर से उनलोगों के हित में शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में राजबीर, साबरा, आशा, काशी, चंद्रिका, फुलमनी, सुमन, नीलम, जमुना आदि सफल अभ्यर्थी शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Strategy made ... Candidates will tell their problems to Governor and CM, if the solution is not found, the movement


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kSCwKX

Comments