कांके डैम को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए दो से अनिश्चिकालीन धरना

कांके डैम संरक्षण समिति की बैठक सोमवार को सोसो फुटबॉल मैदान में हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया है कि कांके डैम से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर समिति दो अक्टूबर से अनिश्चितकालिन धरना देगी। समिति का कहना है कि डैम को अतिक्रमण मुक्त कर उसकी घेराबंदी करने, कांके डैम तक नालों का पानी प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही विस्थापितों को मछली पालन के अधिकार से वंचित करने को लेकर वे तीन साल से आंदोलनरत है।

लेकिन इसका अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है। बैठक में समिति के संरक्षक अमृतेश पाठक, रमेश मुंडा, मंटू मुंडा, बिरसा मुंडा, मनोज उरांव, शिवा मुंडा, पंचू मुंडा, लखु मुंडा, करण मुंडा और लक्ष्मण नायक आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EFCerp

Comments