मकान के ऊपर लगे बिजली तार से सटा ट्रैक्टर का डाला करंट से व्यवसायी की मौत

घोड़थम्बा बाजार में सोमवार अहले सुबह 11 हजार वोल्ट विद्युत तार की चपेट में आने से प्लाजा फुटवेयर दुकान के संचालक जितेंद्र मोदी (40) की मौत हो गयी। बताया जाता है कि घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के भिंगोडीह स्थित मानोडीह निवासी गोविंद मोदी का पुत्र जितेंद्र मोदी खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित घोड़थम्बा में नए मकान निर्माण का कार्य करवा रहा था। इसी क्रम में रविवार सुबह करीब छह बजे ट्रैक्टर से बालू गिरवाने के क्रम में ट्रैक्टर डाला पकड़ कर खड़ा जितेंद्र मोदी को ऊपरी हिस्सा 11 हजार वोल्ट के तार को छू गया जिससे जितेद्र को जोरदार करंट का झटका लगा और वह दूर जा गिरा। जिससे वह बेहोश हो गया।

ग्रामीणों ने घोड़थम्बा स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए कोडरमा ले गए। जहां भर्ती किए जाने के बाद उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बूढ़े हो चुके माता-पिता का जहां सहारा छूट गया वहीं पत्नी व नाबालिग बच्चों पर दुखो पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी दुकानदारों की मानें तो जितेंद्र मोदी मृदुल स्वभाव का इंसान था। लोगों ने विद्युत विभाग से मुआवजा की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A businessman died due to a current of a tractor fitted with a power cord on the house


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/346axkm

Comments