शिक्षा मंत्री को शिक्षक शाहिद सिखाएंगे उर्दू

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो धनबाद के शिक्षक शाहिद अंसारी से उर्दू लिखना- पढ़ना सीखेंगे। रविवार को जब उनके आवास भंडारीडीह (अलारगो) में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उर्दू विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे मिला, तो मंत्री ने स्वयं उर्दू सीखने की इच्छा जाहिर की, तो शाहिद ने यह जिम्मेदारी ली।

प्रतिनिधिमंडल ने उर्दू शिक्षकों को गैर योजना मद में पदस्थापित करने, मर्ज उर्दू स्कूलों की पुनः पुरानी स्थिति बहाल करने, उर्दू की पुस्तकें उपलब्ध कराने, उर्दू शिक्षकों की बहाली करने और उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए गए 13 ज़िलों के हाईस्कूल शिक्षकों की बहाली में पीड़ित शिक्षकों की मदद करने समेत 15 सूत्री मांग की है। शिक्षा मंत्री ने मांगों को ध्यानपूर्वक सुनकर सारे नियम संगत मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ihaOpP

Comments