चंदली में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदली ग्राम निवासी पुरण मरांडी के घर में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर अंग्रेजी शराब मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है। हालांकि छापा पड़ते ही काराेबारी भागने में सफल रहे, लेकिन मिनी फैक्ट्री से उत्पाद विभाग की टीम ने 30 लीटर किंग गोल्ड शराब, 600 आरएस की खाली बोतल, 5 हजार रेपर, शराब की बोतल सील करने वाली मशीन के साथ 2 हजार से अधिक आरएस स्टीकर जब्त किया है। शराब की मिनी फैक्ट्री उद्भेदन किए जाने के संबंध उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मोहम्मद गुफरान ने कहा कि उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार को गुप्त सूचना मिला था कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदली गांव में अंग्रेजी शराब बनाने की अवैध मिनी फैक्ट्री चल रही है।

उन्होंने चंदली गांव मेंं टीम गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार उन्होंने टीम गठित कर सोमवार सुबह 7 बजे चंदली गांव निवासी पुरण मरांडी के घर पर छापा मारक 30 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ अंग्रेजी 600 आरएस का खाली बोतल, 5 हजार से अधिक रेपर एवं 2 हजार आरएस स्टीकर जब्त किया। उन्होंने कहा कि किंग गोल्ड शराब अरुणाचल प्रदेश की शराब है, जो सस्ती होती है। उसे लाकर अन्य ब्रांड की बोतल में पैक कर बेचा जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gijuin

Comments