छह माह से निगम बोर्ड की मीटिंग नहीं राजधानी का विकास का काम है ठप

रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक बीते छह माह से नहीं हुई है। इसके कारण शहर का विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। यह कहना है पार्षदों का। सोमवार को पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर आयुक्त से मिलने के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। वे नगर आयुक्त से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपना चाहते थे।

लेकिन, करीब दो घंटे इंतजार के बावजूद जब नगर आयुक्त नहीं पहुंचे तो पार्षदों ने उनकी गोपनीय शाखा में मांग पत्र जमा करवाया। पार्षदों का कहना है कि हर माह होने वाली निगम बोर्ड की बैठक को कोरोना के नाम पर टाला जा रहा है। जबकि, लोकसभा से लेकर विधानसभा का सत्र का आयोजन हुआ है। इसलिए नगरपालिका अधिनियम 77(1) के तहत जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाई जानी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/338AD74

Comments