जिले में काेराेना जांच के लिए कल चलेगा को विशेष अभियान, एसीएमओ ने चिकित्सा पदाधिकारियाें काे दिए निर्देश

पूर्वी सिंहभूम में काेराेना मरीजाें की जांच के लिए 28 सितंबर को विशेष अभियान चलेगा। इस दिन 12500 लोगों का टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर ने डीसी व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश दिए हैं।

अभियान के तहत सभी कंटेनमेंट जोन, हॉट स्पॉट क्षेत्र, कोरोना ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियाें सहित अन्य लोगों के सैंपल की जांच की जाएगी। इधर, एसीएमओ डॉ. साहिर पॉल ने शनिवार काे प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

होटलों के लगभग 600 कर्मियों का लिया सैंपल

जेएनएसी, मानगो अक्षेस व जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में होटल व रेस्टोरेंट में काम करने वाले करीब 600 कर्मचारियों का सैंपल लिया है। जिन कर्मचारियों का सैंपल लिया उनमें कुक, वेटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, मैनेजर व अन्य कर्मी हैं। प्रशासन ने दूसरे दिन सैंपल लेने के लिए अभियान चलाया गया है। पहले दिन भी करीब चार सौ कर्मियों का सैंपल लिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special campaign to run tomorrow for Karena investigation in district, ACMO gave instructions to medical officials


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S07Hrh

Comments