खंडोली ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई के लिए पावर सबस्टेशन का शिलान्यास

गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार साेनू की पहल पर खंडोली पेजलापूर्ति के लिए पावर सब स्टेशन बनेगा। इसका भूमिपूजन सोमवार को किया गया। जिसमें गिरिडीह विधायक सुदीव्य सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, मेयर सुनील कुमार पासवान व सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव शरीक हुए। मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए ज़मीन आवंटन का मसला था। प्रयास करके सरकार की जितनी भी तकनीकी बाधाएं थी उसे दूर करके धरातल पर इस काम को पहुंचाया है।

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 11 केवीए से चलने वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अब 33 केवीए के पावर लाइन से जुड़ेगा। यहां 5/2 मेगावाट का पावर सब स्टेशन बनेगा। जिससे न सिर्फ खंडोली प्लांट बल्कि आसपास के गांवों में भी इस सब स्टेशन से आपूर्ति होगी। उम्मीद है आने वाले 6 महीनों में पावर सब स्टेशन तैयार हो जाएगा और बिजली के कारण पेयजलापूर्ति बाधित की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। बिजली विभाग के जीएम से अनुरोध किया कि जितनी जल्दी हो सके वो पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा कराएं। ज्ञात हो कि पावर सबस्टेशन का निर्माण पूरा हो जाने के बाद पानी सप्लाई में सुविधा होगी। फिलहाल लगातार बिजली कटने व फॉल्ट होने पर शहर को लगातार कई दिनों तक पानी संकट झेलना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Foundation stone of power substation for water supply from Khandoli treatment plant


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3idfhcT

Comments