महिला से फर्जी नेटवर्किंग कंपनी के एजेंट ने की ठगी, थाने में शिकायत

फर्जी नेट वर्किंग कंपनी में रुपए डबल होने का लालच देकर एक महिला से 60 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बेंगाबाद थाना में मंगलवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला छोटकीखरगडीहा गांव की है। आवेदन में उल्लेख है कि छोटकीखरगडीहा निवासी सुदामा पंडित व शंकर साह दोनों ग्राम छोटकीखरगडीहा के रहने वाले हैं। दोनों ने फर्जी नेटवर्किंग कंपनी में रुपए डबल होने की बात कह कर भुक्तभोगी दशरथ पंडित की पत्नी अनीता देवी से प्रति महीने 1 हजार रुपए पूरे 5 वर्ष तक जमा कराया।

समय पूरा होने पर और बेटी के विवाह के लिए रुपए मांगे जाने पर साफ मना कर दिया। उल्टे उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि इस मामले में मुखिया और गणमान्य व्यक्तियों के बीच पंचायत भी हुई। जहां आरोपियों ने 50 हजार रुपए देने की बात कही लेकिन वह भी अब देने से साफ इनकार कर दिया। दोनों फर्जी एजेंटों के ऊपर कार्रवाई कर उसने जमा की गई राशि दिलाने की गुहार लगाई है। इधर इस मामले में बेंगाबाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EKnNCt

Comments