पोटका का निरीक्षण भवन देखरेख के अभाव में जर्जर

पोटका प्रखंड कार्यालय से 200 मीटर दूरी पर एसएफसी गोदाम के ठीक पीछे एक निरीक्षण भवन बना हुआ है। इन दिनों यह भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह भवन कभी पोटका की शोभा बढ़ता था। जिला परिषद द्वारा 90 के दशक में निरीक्षण भवन का निर्माण कार्य हुआ था। पूर्वी सिंहभूम के पहले उपायुक्त बीके हलधर ने 17 अगस्त 1991 को इसका उद्घाटन किया। जिले के सभी प्रखंडों में यह इकलौता निरीक्षण भवन था। उस समय यह सभी सुविधाओं से भरपूर था। दो कमरे वाले भवन में गद्देदार सोफा, पलंग, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, पंखा आदि सभी सुविधाएं थीं। अक्सर जिले के अधिकारी यहां ठहरते थे।

प्रखंड के पदाधिकारियों को यदि आवास की दिक्कत होती थी तो वे इसी निरीक्षण भवन से कार्य निष्पादन करते थे। धीरे धीरे यह विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का अखाड़ा हो गया है। आय दिन किसी न किसी पार्टी की यहां बैठक होने लगी। इस कारण इसका रखरखाव रामभरोसे हो गया। न तो जिला परिषद और न ही प्रखंड की ओर से इसकी देखभाल की जाती। नतीजतन यहां उपलब्ध पलंग, सोफासेट, अलमारी, टेबल सभी खराब हो गए। भवन के चौखट-दरवाजे भी टूट गए हैं। पिछले 10 साल से यह भवन लावारिस हालत में है। जिसकी देखरेख के बिना जर्जर हाल में हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inspection of Potka is dilapidated in the absence of building maintenance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30cYAbs

Comments