मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले सेल अधिकारियों को बाहर करने की मांग

विगत दिनों माइंस अधिकारियों द्वारा मजदूरों के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला रौद्र रूप धारण करता जा रहा है। सभी मजदूर यूनियन व संगठन गोलबंद हो गए हैं। इस बाबत विभिन्न मजदूर संगठन और यूनियन की संयुक्त बैठक मंगलवार को किरीबुरू में हुई। जिसमें मजदूर यूनियन व संगठनों के आग्रह पर चाईबासा के विधायक सह झारखंड माइंस मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दीपक बिरुवा उपस्थित थे।

बैठक में सेल किरीबुरू-मेघाहातुबुरु माइंस अधिकारियों द्वारा मजदूरों के साथ किए गए बर्ताव का जोरदार विरोध करते हुए अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारियों को किरीबुरू-मेघाहातुबुरु से बाहर करने की मांग की। विधायक ने उक्त घटना की निंदा की। उन्हाेंने कहा कि माइंस अधिकारियों और मजदूरों के बीच बेहतर संबंध होना चाहिए। विधायक ने कहा कि जीएम के साथ बैठक कर अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n37zpl

Comments