सुविधाओं के अभाव में गुड़ाबांदा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेहाल

गुड़ाबांदा प्रखंड के गुड़ाबांदा पंचायत के खड़ियाबंधा गांव में निर्मित स्वास्थ्य केंद्र को पूर्व सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम देकर यहां लोगो के लिए हर रोग के रोगों के इलाज की व्यवस्था करने की बात कही थी। जिसके लिए यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त खर्च किया गया था। जिसमे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की भी जांच कर मरीजों को रेफर करने की बात कही गई थी। प्रति दिन योगाभ्यास कराने का भी प्रावधान था। पर अब यहां ऐसा कुछ नहीं किया जाता है।

सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान राधानाथ मुंडा ने बताया कि सेंटर में एएनएम सप्ताह में तीन दिन ही आती है । यहां न ताे पानी की सुविधा है और न ही बिजली की। भवन अब बारिश की पानी से जर्जर होता जा रहा है। निर्माण के समय सही निर्माण नहीं किया गया था। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बनाए गए शौचालय के दरवाजे टूट गए हैं। शौचालय की टंकी सही नहीं है पैन तक सही ढंग से नहीं बैठाया गया है। इस कारण इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एएनएम भी नहीं बैठती। इस संबंध में बीडीओ सदानंद महतो को अवगत कराया गया है, उन्होंने इसे जल्द ठीक करवाने का आश्वासन तो दिया है। पर यहां की स्थिति में कब सुधारेगी ये कहा नहीं जा सकता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gg36yx

Comments