अगले महीने की 10 से प्रशासन का ई-समाधान पाेर्टल हाे जाएगा शुरू, वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर होगा निराकरण

जिला प्रशासन का ई-समाधान पाेर्टल अगले महीने की 10 तारीख से काम करना शुरू कर देगा। डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर एनआईसी धनबाद (नेशनल इन्फोरमेटिक्स सेंटर) और डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) के संयुक्त प्रयास से इस वेबसाइट काे विकसित किया गया है। काेई भी व्यक्ति स्मार्ट फाेन या कंप्यूटर से प्रशासन के इस वेबसाइट esamadhan.egovdhn.in पर शिकायत दर्ज कर सकता है। संबंधित विभाग के अधिकारी मामले की तुरंत सुनवाई कर उसका समाधान करेंगे। बुधवार काे डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पाेर्टल के क्रियान्वयन काे लेकर दिशा-निर्देश दिया गया।

डीसी ने कहा कि पोर्टल निगरानी के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला और फूड सेफ्टी ऑफिसर अदीति सिंह को नामित किया गया है। शिकायत ट्रैकिंग प्रणाली से शिकायतकर्ता को हर जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी। लोगों की सुविधा के लिए हिंदी और अंग्रेजी दाेनाें भाषा में वेबसाइट काे विकसित किया गया है। बैठक में डीपीओ महेश भगत, नजारत उप समाहर्ता अनुज बांडो, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलसियान, एडीआइओ प्रियांशु कुमार, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल, संदीप कुमार, आशा रोजलीन कुजूर आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31TpyFL

Comments