डीआरएम ने हरी झंडी दिखा सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत की, 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता संबंधित संदेश दिया जाएगा

धनबाद | भारतीय रेलवे के आह्वाण पर मंगलवार काे सतर्कता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के तहत 27 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच अलग-अलग आयाेजन के माध्यम से रेलकर्मियाें काे सतर्कता संबंधित संदेश दिया जाएगा। मंगलवार काे स्काउट एंड गाइड की ओर से आयाेजित प्रभातफेरी काे हरी झंडी दिखाकर डीआरएम आशीष बंसल ने अभियान की शुरुआत की।

इससे पूर्व वेबिनार के माध्यम से डीआरएम आशीष बंसल ने रेलकर्मियाें काे जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी तथा नियम कानून का पालन करते हुए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अशाेक कुमार, वरीष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जेपी सिंह सहित अन्य माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DRM flagged off vigilance awareness campaign, alert message will be given from 27 October to 2 November


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HHnc5y

Comments