6 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा

बिजली विभाग का बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान जारी है। शुक्रवार को भी यह अभियान चलाया गया। इस दौरान छह उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इनके पास विभाग का कुल एक लाख 73 हजार 283 रुपए बकाया था। जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया, उनमें बबलू कुमार (सीसीएफ -301), रीता देवी (सीएचडी -8225), सबिता देवी (सीडीएफ -885), अवधेश कुमार (सीएचसी -6832), रामेश्वर राणा (सीएचडी -8517)व दुधेश्वर सिंह (सीएचडी -6517)शामिल है।यह जानकारी विभाग के कनीय अभियंता मंटू कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बबलू के पास 27 हजार 980 रुपए का बिल बकाया है।

इसी तरह रीता देवी के पास 17हजार 100, सबिता देवी के पास 13 हजार 919 रुपए,अवधेश के पास 45हजार 815, रामेश्वर के पास 40 हजार 721 व दुधेश्वर सिंह के पास 27 हजार 748 रुपए का बिल बकाया है।उन्होंने बताया कि उपरोक्त लोगों को कई बार बिल जमा करने को कहा गया था ।लेकिन ये लोग बिल जमा नहीं किए।इसलिए बिजली कनेक्शन काट दिया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बिल बकाए उपभोक्ताओं से बिल जमा करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि यह अभियान नवंबर के पूरे महीने चलेगा। । उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बिजली चोरों पर भी नजर रखी जाएगी। बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31W8RcI

Comments