जिप ऑफिस में कर्मी पर अभद्रता का आरोप, ठेकेदारों ने टेंडर के पेपर फाड़े, 7 कार्यों के लिए के लिए 115 ने खरीदे थे पेपर

जिला परिषद कार्यालय में बुधवार काे टेंडर पेपर भरने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुअा। संवेदकाें ने जिप कर्मी मोहम्मद अमजद पर अभद्र व्यवहार का आराेप लगाते हुए टेंडर पेपर फाड़ दिए। नारेबाजी भी की। इसके बाद सभी बक्से खाली रह गए। जिला अभियंता बीरमणी प्रसाद ने कहा कि जिप कर्मचारी का व्यवहार अशाेभनीय था। जिप अध्यक्ष व डीडीसी से बात की जाएगी।

संवेदक अफताब का आराेप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर अमजद से कुछ जानकारी मांगी गई, ताे उसने अभद्रता की। इससे ठेकेदारों ने टेंडर पेपर फाड़ दिए। वहीं, अमजद का कहना है कि आफताब ने रजिस्टर दिखाने काे कहा कि किन संवेदकों ने टेंडर पेपर खरीदा है। इसे गैरकानूनी बताकर मना किया, तो अभद्र व्यवहार करते हुए देख लेने की धमकी दी।

जो पेपर फाड़े गए, जिप ने उनसे कमाए 1.38 लाख
जिप अभियंता का कहना है कि सभागार, बेकारबांध स्थित निरीक्षण भवन, ताेपचांची स्थित कुछ दुकानों की मरम्मत सहित छाेटा-माेटा काम मिलाकर आठ कार्यों के लिए 115 टेंडर पेपर खरीदे गए थे। प्रत्येक टेंडर पेपर का दाम 12 सौ रुपए था। इस लिहाज से जिप को 1.38 लाख की आमदनी व संवेदकों को उतनी रकम का नुकसान हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Accused of indecency at workers in zip office, contractors tore tender paper, 115 bought paper for 7 works


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mwXksp

Comments