रांची के पिठौरिया में लगातार दूसरे दिन अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, नष्ट किया गया देसी शराब

पिठौरिया थाना प्रभारी ने लगातार दूसरे दिन अवैध देसी शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सिमल टोली में शुक्रवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पिठौरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव मौके पर मौजूद थे। थाना प्रभारी ने लगातार दूसरे दिन अवैध शराब के कारोबार को लेकर अभियान चलाया है। पुलिस की सक्रियता से पिठौरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच खौफ पैदा हो गया है।

एसएसपी ने दी है सख्त चेतावनी
मालूम हो कि एसएसपी सुरेंद्र झा ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हाल में अवैध शराब का कारोबार नहीं होने देना है। एसएसपी के आदेश के बाद पिठौरिया थाना प्रभारी लगातार अभियान चला रहे हैं और अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि पिठौरिया के लोहरिया टोली में गुरुवार को अवैध देसी शराब को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर लगभग पांच क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया। इसको बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामानों को भी नष्ट किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थाना प्रभारी ने लगातार दूसरे दिन अवैध शराब के कारोबार को लेकर अभियान चलाया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35M87bh

Comments