ट्रेड यूनियन ने एनटीपीसी में खनन चालू कराने के लिए डीसी काे सौंपा ज्ञापन

महीनों से बंद पड़े एनटीपीसी के खनन कार्य को चालू कराने को लेकर भारतीय कामगार ट्रेड यूनियन ने डीसी और एसडीओ को लिखित ज्ञापन देकर अविलंब खनन कार्य चालू कराने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत कराया गया है कि कंपनी बंद होने से विस्थापित और प्रभावित क्षेत्र के अलावा बड़कागांव के ग्रामीण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगार हो गए हैं।

जिससे लोगों की आर्थिक तंगी बढ़ती जा रही है। ज्ञापन में बड़कागांव के ग्रामीण और भू रैयतों की समस्याओं को अति शीघ्र निपटाने की मांग की गई है। और जिन 86 भू रैयतों पर 107 धारा लगाई गई है उसे अति शीघ्र खारिज करने की आग्रह की गई है। क्योंकि जिन लोगों पर 107 की धारा लगाई गई है वे सारे निहायत गरीब लोग हैं। बार-बार कोर्ट की बुलावट से लोग परेशान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trade union submits memorandum to DC to start mining in NTPC


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JjDMJD

Comments