दिवाली बाद तेलीपाड़ा सबस्टेशन से शुरू होगी बिजली की सप्लाई, गोविंदपुर के कांड्रा में बने नेशनल ग्रिड से मिलेगी बिजली

हीरापुर सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्रों के लोगों का 7 वर्षों का इंतजार समाप्त होने वाला है। उन्हें जल्द ही बिजली संकट से राहत मिलेगी। तेलीपाड़ा में निर्माणाधीन सबस्टेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। बिजली वितरण निगम के अफसरों के अनुसार कुछ दिनाें में सबस्टेशन में कर्मियाें की नियुक्ति सहित अन्य औपचारिकता पूरी कर ट्रायल शुरू किया जाएगा। दीपावली के बाद सबस्टेशन को चार्ज कर बिजली आपूर्ति शुरू करने की तैयारी है। सबस्टेशन के चार्ज होते ही इससे बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी।

तेलीपाड़ा सबस्टेशन को गोविंदपुर के कांड्रा में बने नेशनल ग्रिड से बिजली मिलेगी। इसके लिए तेलीपाड़ा सबस्टेशन को कांड्रा नेशनल ग्रिड से जोड़ा गया है। ऐसे में तेलीपाड़ा सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू होने के साथ ही डीवीसी पर निर्भरता भी समाप्त हो जाएगी। शहर को बिजली का नया विकल्प मिल जाएगा। जेबीवीएनएल के ईई शैलेंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि,तेलीपाड़ा सबस्टेशन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। दीपावली के बाद सबस्टेशन को चार्ज करने की तैयारी है। सब ठीक रहा तो चार्जिंग के बाद सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34DCQYR

Comments