पूजा पंडालों से विदा अब मन में विराजीं मां, पूजा में निर्बाध बिजली व पानी का दावा फेल, गुरुवार से जलापूर्ति शुरु होने की उम्मीद

साेमवार काे पुलिस की निगरानी में पूजा पंडालाें में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं काे विसर्जित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिमा विसर्जन के लिए पहले से ही तालाब तय कर दिए गए थे। पूजा पंडालों में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई दी गई।

पूजा पंडालाें में उमड़ी भीड़, पुलिस ने लाेगाें काे खदेड़ा

नवमी और दशमी के दिन पंडालों में भीड़ देखी गई। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर परेशान रही। नवमी के दिन झारखंड मैदान स्थित पूजा पंडाल में अधिक भीड़ होने पर पुलिस ने लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी। वहीं, विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के बाद झारखंड मैदान में लाेग जुटने लगे। चाट, गुपचुप सहित अन्य खाने-पीने के स्टाॅल लगा दिए गए। मेला जैसा माहौल बना दिया गया। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को वहां खदेड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farewell from Puja pandals, Virajin's mother now in mind, claims of uninterrupted power and water in Puja fail, water supply expected to start from Thursday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34zpyMT

Comments