अध्यक्ष पद के लिए दोबारा होगा नामांकन, पदाधिकारियों के लिए तीन और सदस्यों के लिए वोटिंग चार को

जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव तिथि की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। मतदान तीन व चार नवंबर को होगा। चार नवंबर की शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी। जुस्को ग्रीन लॉन में मतगणना होगी और देर रात तक विजयी प्रतिभागियों की घोषणा भी कर दी जाएगी। इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार शाम बिष्टुपुर यूनियन ऑफिस में चुनाव पदाधिकारी सीएस झा व अश्विनी माथन ने संवाददाता सम्मेलन कर दी।

पदाधिकारियों ने बताया यूनियन पदाधिकारियों के चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा, जबकि कार्यसमिति सदस्यों के लिए चार नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मालूम हो कि लॉकडाउन लगने के पूर्व चुनाव की आधी प्रक्रिया मार्च में ही पूरी कर ली गई थी। नामांकन व अंतिम सूची का प्रकाशन जैसी प्रक्रिया हो चुकी है। महज मतदान होना बाकी रह गया था। दूसरी ओर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डीके सिंह के निधन के कारण चुनाव पदाधिकारियों ने तय किया है कि इसके लिए दोबारा नामांकन होगा। 28 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए फॉर्म दिया जाएगा। वहीं, 29 अक्टूबर को फॉर्म जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। इसी दिन शाम को अध्यक्ष पद के प्रस्तावित उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन हाेगा। 30 अक्टूबर को नाम वापस लेने और अंतिम सूची का प्रकाश किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There will be re-nomination for the post of president, three for office bearers and four for members voting.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G2PwPo

Comments