6957 संक्रमित मरीजाें में 140 काे मिली हाेम आइसाेलेशन की सुविधा, धनबाद प्रखंड में सबसे ज्यादा 107 मरीजों ने घर में रहकर कराया इलाज

जिले में काेराेना के कुल 6957 संक्रमित मरीज मिले हैंझ इनमें 6751 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने हाेम आइसाेलेशन काे लेकर जाे मापदंड निर्धारित किया था, इसमें 140 व्यक्ति ही ऐसे पाए गएए जिन्हें हाेम आइसाेलेशन की सुविधा प्रदान की गई है। इनमें 125 मरीज स्वस्थ हाे गए हैं, जबकि 15 एक्टिव मरीज अब भी हाेम आइसाेलेशन में रहकर इलाजरत हैं।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार और आइडीएसपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें के अनुसार सबसे ज्यादा हाेम आइसाेलेशन की सुविधा धनबाद प्रखंड में 107 मरीजाें काे प्रदान की गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष सह डीसी ने हाेम आइसाेलेशन के अधिकार काे विकेंद्रीकृत करते हुए प्रखंड और अंचल के बीडीओ-सीओ, जाे इंसिडेंट कमांडर भी हैं, उन्हें हाेम आइसाेलेशन की सुविधा प्रदान करने का अधिकार दे दिया है।

ताेपचांची प्रखंड के एक भी मरीज को नहीं मिली सुविधा

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के आंकड़ाें के अनुसार जिले में ताेपचांची प्रखंड ही एक ऐसा हैं, जहां एक भी मरीज काे हाेम आइसाेलेशन की सुविधा नहीं प्रदान की गई। धनबाद के बाद निरसा प्रखंड में 13 संक्रमित मरीजाें काे हाेम आइसाेलेशन की सुविधा दी गई है। इनमें 12 व्यक्ति ठीक हाे गए हैं। झरिया अंचल में 9 व्यक्ति काे हाेम आइसाेलेशन में रहकर इलाज करवाएं हैं, इनमें 8 स्वस्थ्य हाे गए और एक एक्टिव हैं। बलियापुर में 7, टुंडी में दाे तथा बाघमारा व गाेविंदपुर प्रखंड में एक-एक संक्रमित व्यक्ति काे हाेम आइसाेलेशन की सुविधा प्रदान की गई है। ये सभी स्वस्थ हाे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jj8UJH

Comments