पथ निर्माण की पड़ताल करने पहुंचे अधिकारी

प्रखंड के सुंडीपुर के सामने कोयल नदी में बने बहुदेशीय पुल निर्माण का पश्चिमी छोर पर पहुंच पथ निर्माण को पूरा करने को लेकर बुधवार को जिला के पदाधिकारियों ने स्थल जांच किया।जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दिनेश सुरीन, आरसीडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सीओ जॉन टुडू ने सुंडीपुर में निर्माण स्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ व जांच पड़ताल की। मालूम हो कि कोयल नदी में पुल निर्माण का कार्य 2018 में पूरा कर लिया गया है, लेकिन पुल के पश्चिमी छोर के पहुंच पथ का निर्माण आज भी लंबित है।

भू अर्जन के विवाद के कारण पहुंच पथ का निर्माण कार्य आज भी पूरा नहीं हो सका है। जबकि दर्जनों बार इस तरह की जांच हो चुकी है। पदाधिकारियों ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिए कि प्लॉट संख्या 1039 व 1040 जो जीएम लैंड है को मापी कर क्लियर करें।साथ ही किस किस प्लॉट की जमीन की जमाबन्दी है। उसे एक सप्ताह के अंदर क्लियर कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट करें। अंचल अधिकारी जॉन टुडू ने कहा कि पथ निर्माण विभाग जिस जमीन का नक्शा देगी अंचल उसे खाली करेगी। इस मौके पर भू अर्जन के कार्यालय सहायक धीरज पूरी, सीआई बी एस केरकेट्टा, बड़ू दुबे, राजेन्द्र तिवारी, पप्पू पाण्डेय के अलावे बड़ी संख्या में भू स्वामी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Officers arrived to investigate the construction of the road


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JlyWeM

Comments