ग्रामीण डाक सेवकों को पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी का दर्जा सरकार को देना ही होगा

गुरुवार काे डाक कर्मियाें ने गालूडीह डाकघर में केंद्रीय मुख्यालय के आह्वाहन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल किया। केन्द्रीय सरकार के डाक कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ डाक कर्मचारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल पर बैठे। ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवा संघ के सचिव मनोरंजन महतो ने बताया कि 6 नवंबर को जमेशपुर में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद 19 नवंबर को प्रमंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। उसके बाद 26 नवंबर को पूरे भारत में धरना प्रदर्शन किया गया है।

ग्रामीण डाक कर्मियाें की मुख्य मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, पदोन्नति एवं पोषक क्षेत्र अधिनियम पुनः लागू करने, डाक सहायक के खाली पदों पर ग्रामीण डाक सेवा संघ को 20 प्रतिशत आरक्षण देने तथा आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 साल करने की बात कही गई। सरकारी कर्मचारी के समान ही काम देना व समान कार्य समान वेतन लागू करने की मांग शामिल है। माैके पर उपस्थित ग्रामीण डाक कर्मियाें में मनोरंजन महतो, धीरेंद्र नाथ मुर्मू, उत्तम कुमार महतो, भानी वाला महतो, पान गोविंदा महतो, अमित सिंह, दीपक कुमार महतो, शंकर चंद्र महतो, निमाई चंद्र महतो, हिमांशु शर्मा, कमल कांत महतो, कालू चंद बारिक आदि शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gramin Dak Sevaks will have to give full government employee status to the government


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HLF7ss

Comments