लंबित शौचालयों का निर्माण एक महीने में पूरा कराएं

रायडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, एनओएलबी, एलओबी एवं बेस लाईन की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उपायुक्त ने शौचालय निर्माण का कार्य, शौचालय निर्माण हेतु प्राप्त आवंटन की अद्यतन स्थिति, निर्माण कार्य पूरा हो चुके शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि की प्रखंडवार समीक्षा की। कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार मणि ने बताया कि एनओएलबी के तहत जिला को 27769 शौचालय निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है। 14 हजार शौचालय निर्माण का कार्य जेएसएलपीएस तथा शेष 13 हजार शौचालय निर्माण का कार्य कराएंगे। जिसमें 7843 का फंड ट्रांसफर कर दिया गया है। 3401 का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है। 12894 का जियो टैगिंग कर लिया गया। वहीं एलओबी के तहत 15751 शौचालय निर्माण का लक्ष्य है।

286 लाभुकों के नाम सूची से हटाना है तथा 4111 शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है। जबकि 9778 लाभुकों की ऑनलाइन इंट्री नहीं हुई है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 29435 शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं आया है। जिला में अभी भी 54088 शौचालय का निर्माण किया जाना है। एक से 28 नवंबर तक बीएलएस, एलओबी एवं एनओएलबी के तहत 1820 पूर्ण किए गए शौचालय निर्माण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है। जिस पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को फंड ट्रांसफर तथा चयनित लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एक माह के अंदर शेष शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Complete construction of pending toilets in one month


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39pJ94Z

Comments