पीएनबी ने भी एटीएम से निकासी के लिए ओटीपी किया अनिवार्य, कैश निकासी के समय रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा ओटीपी नम्बर

स्टेट बैंक के बाद अब देश के दूसरे सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक ने भी 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के तरीकों में बदलाव किया है। पीएनबी ने ग्राहकों को फ्रॉड एटीएम ट्रांजेक्शन से बचने के लिए यह कदम उठाया है। एटीएम से कैश निकालने के लिए अब ग्राहक को बैंक में अपने साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्शाना होगा। यह नियम 10 हजार रुपए से अधिक कैश ट्रांजेक्शन पर लागू होगा। 1 दिसंबर से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच यह व्यवस्था लागू रहेगी।

ईपीएफओ ने अवधि 28 फरवरी तक बढ़ाई

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशन के लिए अनिवार्य जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समय अवधि बढ़ा दी है। कोरोना काल में सर्टिफिकेट जमा करने की सीमा 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। पेंशनभोगी को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की छूट रहती है। संगठन झारखंड के क्षेत्रीय आयुक्त (2) विकास आनंद ने बताया कि संगठन प्रक्रियाओं को सरल और डिजिटल कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o5AIzZ

Comments