निजी अस्पताल की तरह फीस लेने और शर्तों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने देवकमल हॉस्पिटल का एग्रीमेंट किया रद्द

रांची नगर निगम ने न्यू मार्केट चाैक स्थित निगम देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ हॉस्पिटल संचालन के लिए किए गए एग्रीमेंट काे रद्द कर दिया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। रविवार काे इससे संबंधित पत्र हॉस्पिटल प्रबंधन काे भेजते हुए 3 दिनों के अंदर हॉस्पिटल परिसर खाली करने का निर्देश दिया है। हॉस्पिटल परिसर खाली हाेने के बाद निगम उसे अपने कब्जा में लेगा। निगम अधिकारियों की माने ताे नगर निगम का हॉस्पिटल कई शर्ताें के साथ वर्ष 2014 में देवकमल हॉस्पिटल प्रबंधन काे 10 वर्षों के लिए दिया गया था। निगम कर्मचारियों के लिए बेड भी सुरक्षित नहीं रखे गए।

निर्देश... 3 दिनों में हॉस्पिटल परिसर को खाली करें

परिसर का हुआ व्यवसायिक उपयोग

आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने अपने व्यवसायिक उपयोग के लिए निगम के हॉस्पिटल परिसर का उपयोग किया। निजी अस्पताल की तरह मरीजों से 300 से 400 रुपए फीस की वसूली की गई। अब नए सिरे से हॉस्पिटल के संचालन की रणनीति अगले वर्ष तैयार हाेगी, ताकि लाेगाें काे सस्ती सुविधा मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal Corporation canceled the agreement of Devkamal Hospital for taking fees and violating the conditions like a private hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36hMuB5

Comments