संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर डीसी ने कर्मचारियों संग ली कर्तव्य पालन की शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में डीसी अरवा राजकमल के अगुवाई में संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर शपथ ली। डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश का संविधान बनाने के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को बनाया गया था तथा संविधान सभा द्वारा संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव आंबेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया था एवं संविधान सभा की 2 साल 11 महीने और 17 दिनों की कड़ी मेहनत के उपरांत भारतीय संविधान को तैयार किया गया।

माैके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर आदि मौजूद थे। वहीं, बार एसोसिएशन प्रांगण में अधिवक्ताओं ने भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर शपथ लिया। मौके पर मुख्य रूप से स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो वरिष्ठ, सुभाष चंद्र मिश्रा आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DC read oath of duty with employees after reading the Preamble of the Constitution


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39fKBa9

Comments