कल से ब्लैक डायमंड, मुंबई मेल समेत तीन ट्रेनें चलेंगी, दाे दिसंबर से धनबाद-आसनसाेल पैसेंजर भी चलेगी

1 दिसंबर से धनबाद और इसके आसपास के लाेगाें का सफर आसान हाे जाएगा। रेलवे ने तीन नई ट्रेनें चलाने की निर्णय लिया है। इसमें धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, हावड़ा-मुबंई एक्सप्रेस और भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस शामिल हैं। तीनाें ही ट्रेनाें के लिए बुकिंग शुरू हाे चुकी है। काेलफील्ड एक्सप्रेस 1 दिसंबर काे सुबह 6.05 बजे धनबाद से तथा शाम 4.05 बजे अपने पूर्व निर्धारित समय पर हावड़ा से रवाना हाेगी। दूसरी ट्रेन भागलपुर-रांची-भागलपुर का भी परिचालन 1 दिसंबर से किया जाएगा।

यह ट्रेन 1 दिसंबर काे भागलपुर से शाम 50.5 बजे खुलकर 2 दिसंबर काे सुबह 4.23 बजे धनबाद पहुंचेगी। 2 दिसंबर काे रांची से शाम 5.20 बजे खुलकर धनबाद रात 11.23 बजे आएगी। धनबाद से मुबंई जाने के लिए मुंबई मेल का परिचालन एक दिसंबर से शुरू हाे रहा है। यह ट्रेन 1 दिसंबर काे रात 11.40 बजे हावड़ा से खुलकर 2 दिसंबर काे सुबह 3.45 बजे धनबाद अाएगी। वापसी में 3 दिसंबर काे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 10.15 बजे खुलकर 5 दिसंबर काे सुबह 6.05 बजे धनबाद पहुंचेगी। दाे दिसंबर से धनबाद-आसनसाेल पैसेंजर भी चलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fMCLGd

Comments