उम्मीदवारों ने पुलिसकर्मियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का किया वादा

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव देवघर पुलिस केंद्र में 14 से 17 दिसंबर के बीच होना है। इसे लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार चल रहा है। शुक्रवार को राज्य भ्रमण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार व महामंत्री पद के उम्मीदवार संदीप उरांव की टीम सीआईडी, फायर ब्रिगेड, व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय पहुंची।

पुलिसकर्मियों से वार्ता में नरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने कहा कि चुनाव में उनकी प्राथमिकता पेंशन सुविधा से वंचित पुलिसकर्मियों की पेंशन योजना बहाल कराने, आईपीएस अफसरों की तरह सिपाही व हवलदार के बच्चों को भी शिक्षा कोष का पैसा वेतन मद से निकासी कराने और इलाज के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए इंश्योरेंस या पदाधिकारियों की तरह पैसा निकासी हो इसके लिए आंदोलन करेंगे। यह भी कहा कि आज भी जवान आठ घंटे की जगह 16-16 घंटे ड्यूटी कर रहे है। जबकि मुख्यालय का आदेश है कि जवान आठ घंटे की ही ड्यूटी करेंगे। इसके लिए भी टीम प्रयास करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39mBiFu

Comments