शादी के कार्ड में छपवाया संदेश ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’

(अरविंद वर्मा) 6 माह से कोरोना संक्रमण की चपेट में पूरी दुनिया है। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में नवंबर, दिसंबर के शुभ मुहूर्त में शादियों का रंग फीका न पड़े, इसके लिए शादी के बंधन में बंधने जा रहे दूल्हा और दुल्हन के साथ परिजनों को कई बातों को ध्यान रखना पड़ रहा है। जिनके घरों में या मैरिज पैलेस, होटल में शादी का आयोजन है, वे लोग शादी समारोह में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पर अमल कर रहे हैं।

लोग निमंत्रण कार्ड पर जागरूकता संदेश छपवा रहे हैं। ऐसे ही एक कार्ड में छपे संदेश “दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी” की चर्चा कुजू क्षेत्र में जाेराें पर है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी गुप्ता जी के पुत्र व तिवारी जी की पुत्री का दिसंबर माह में विवाह है। ये लाेग निमंत्रण कार्ड में “दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी” संदेश लिखवा कर शादी में शरीक होने वाले मेहमानों को जागरूक करने का काम काम कर रहे हैं। ताकि देश व जनहित में इस संदेश के मद्देनजर लोग कोरोना वायरस से बचें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The message printed on the wedding card is 'two yards and a mask is necessary'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q5NuAu

Comments