सिकिदिरी में कार पर बस पलटने से 1 की मौत, 9 घायल, रिम्स में पीड़ितों का डेढ़ घंटे तक इलाज नहीं

रिम्स में गंभीर स्थिति में इलाज के लिए आए मरीजों का भी इलाज समय पर नहीं होता। ऐसा ही दृश्य बुधवार सुबह 9 बजे देखने काे मिला। जब रामगढ़ जिले के सिकिदरी स्थित केझिया घाटी सड़क दुर्घटना में घायल 9 घायल इलाज के लिए रिम्स पहुंचे। मरीज दर्द से कराह रहे थे, फिर भी उन्हें देखने न काेई नर्स जा रही थी और न ही डाॅक्टर।

डेढ़ घंटे बीतने के बाद भी मरीजाें काे इलाज होता नहीं देख देख कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर भड़के ओर वहां के डाॅक्टराें और नर्साें काे फटकार लगाई। इस दाैरान घायल दाे परिजनाें काे पल्स में भर्ती करवाया। उन्हाेंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी रिम्स के किसी पदाधिकारी ने काेई सुध नहीं ली, बहुत शर्म की बात है। घायलों में शुभम कुमार, शीला देवी, संजय बैठा, लक्ष्मी देवी, तिलबिया देवी, विनया देवी, आसिफ अंसारी, अनिल कुमार व अजुमुद्दीन अंसारी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1 killed, 9 injured, 9 injured in Suicidari, bus overturned in car


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rIajL1

Comments