दाेहरे हत्याकांड का आराेपी PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर राजेश राम को कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता जंगल से बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। बसिया के SDPO दीपक कुमार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल और एक जिंदा गोली बरामद किया गया। आरोपी राजेश राम ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह टुरूंडू गांव में 2019 में होली के दिन हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल था।

बसिया के SDPO दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश राम सरिता गांव के जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा है। इसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देख पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश राम बताया। वहीं, तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल और एक जिंदा गोली बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गुमला जेल भेज दिया।

SDPO ने बताया कि उग्रवादी के खिलाफ कामडारा और रनिया थाना में आपराधिक मामला दर्ज है। वह पिछले 4 सालों से PLFI का सहयोगी रहा है। वहीं, पिछले दो सालों से तिलकेश्वर गोप के दस्ते के साथ चल रहा था। उसे पिछले एक वर्ष में कामडारा व रनिया क्षेत्र का एरिया कमांडर बनाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुप्त सूचना के आधार पर PLFI के एरिया कमांडर राजेश राम को गिरफ्तार किया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38MouGx

Comments