100 रुपए का नया नोट लेने के लिए निकला दुकानदार, ठग 5 लाख रुपए का जेवर ले भागा

पलामू में एक स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख की ठगी कर एक फ्रॉड फरार हो गया। कम उम्र का दुकानदार फ्रॉड की मंशा को समझ नहीं पाया और उसकी बातों में फंसकर अपना सामान गवां बैठा। ठग ने जेवर देखने के बाद 100 रुपए का नया नोटा मांगा। दुकानदार जेवर को अंदर रखे बिना ही नोट ढूंढ़ने बाहर निकल गया और इसी बीच ठग 5 लाख रुपए का आभूषण लेकर भाग गया। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर का है।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास व पुलिस पोस्ट पर लगे CCTV कैमरे को खंगाल रही है। शाहपुर किला के पास कृष्णा ज्वैलर्स सह बर्तन दुकान है। दुकान के मालिक अरविंद कुमार सोनी उर्फ मुन्ना हैं। अरविंद का 20 साल का बेटा अंकित सोनी रविवार को दुकान में था। करीब साढ़े दस बजे एक व्यक्ति दुकान पहुंचा। उसने 20 रुपए का चम्मच लेने से शुरुआत की। दुकानदार अंकित के मुताबिक चम्मच लेने के बाद ठग ने नाक व कान की ज्वैलरी दिखाने के लिए कहा।

ठग ने सोने का आभूषण देखने के बाद कहा कि उसे 100 रुपए का नया नोट चाहिए। जब अंकित ने कहा कि नया नोट नहीं है तो उसने आस-पास से लाने के लिए कहा। अंकित नया नोट ढूंढ़ने के पहले लॉकर से बाहर निकाले गए सामानों को रखने लगा। उस व्यक्ति ने कहा कि रखने की जरूरत नहीं है, बगल में उसके घर की महिलाएं हैं, वह आ रही हैं। दुकानदार ठग पर विश्वास कर 100 रुपए का नया नोट खोजने के लिए दुकान से बाहर निकल गया। इसी दौरान ठग जेवर लेकर भाग गया। अंकित ने जब सब गायब देखा तो उस व्यक्ति की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका पता नहीं लगा। दुकान में CCTV कैमरा भी नहीं लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मामले की जांच में जुटी पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35qq5Rr

Comments