यूसीलकर्मी का पुआल लदा ट्रैक्टर नीचे झूल रहे 11 हजार वोल्ट के तार से सटा, पिछला हिस्सा जला

जादूगोड़ा के भाटिन गांव में पुआल लदे ट्रैक्टर में बिजली का तार सट जाने से उसका पिछला हिस्सा जलकर खाक हो गया। वहीं, चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर चालक जादूगोड़ा के भाटिन गांव से सीताडांगा ट्रैक्टर से पुआल ले जा रहा था। पुआल ओवरलोड होने के कारण भाटिन गांव के तालाब के सामने नीचे झूले हुए 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ जाने से पुआल में आग लग गई। इससे ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगा।

यह देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं, आसपास में खड़े मजदूरों ने तालाब से पानी लाकर ट्रैक्टर के आगे के हिस्से में आग को बुझा दिया, जबकि पिछले चारों टायर समेत पुआल बुरी तरह जल कर खाक हो गया। यह ट्रैक्टर यूसील कर्मी भाटिन गांव के निवासी रिसा मुर्मू का है, जो उनके जीजा द्वारा चलाया जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The tractor laden with the straw of the Eusel worker, dangling below the 11 thousand volt wire, the rear part burned


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pWvgQV

Comments