टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव का बिगुल बजा, 13 को रिटर्निंग ऑफिसर और छह सदस्यीय समिति के लिए मतदान, उसी दिन रिजल्ट

टाटा वर्कर्स यूनियन की चुनाव प्रक्रिया संवैधानिक रूप से शुरू हो गई है। यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महामंत्री सतीश सिंह के बीच शुक्रवार को कमेटी मीटिंग के बाद शाम में वार्ता हुई। इसमें चुनाव की तिथियों को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में तय किया गया कि 13 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) का चुनाव कराया जाएगा। यह चुनाव टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित स्टीलेनियम हॉल में आयोजित होगा। रिटर्निंग ऑफिसर के साथ छह सदस्यीय चुनाव समिति के सदस्यों का भी चुनाव होगा।

जबकि यूनियन चुनाव 28 या 29 जनवरी को होने की बात कही जा रही है। 13 जनवरी को चुनाव की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू होगी। उसी दिन मतगणना और रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। चुनाव श्रम विभाग के पर्यवेक्षक की देखरेख में होगा। यूनियन चुनाव के लिए सबसे पहले आरओ और चुनाव संचालन समिति का चुनाव होता है। आरओ चुनाव को यूनियन चुनाव का सेमीफाइनल कहा जाता है। क्योंकि दोनों गुट की ओर से सदस्यों की घोषणा व उन्हें जिताने के लिए प्रचार-प्रसार से लेकर वह सभी हथकंडा अपनाया जाता है जो चुनाव में होता है। ऐसे में जिस गुट का आरओ और चुनाव संचालन समिति के सदस्य विजयी होते हैं उसकी जीत लगभग पक्की हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LeoUh2

Comments