काेविड वैक्सीन 16 से लगेगी, पहले हफ्ते में फ्रंट लाइन वॉरियर और दूसरे में सीनियर सिटीजन को दी जाएगी

रांची सहित देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इस कारण 17 से 19 जनवरी चलने वाला तीन दिवसीय पल्स पाेलियाे अभियान रद्द कर दिया गया है। सदर अस्ताल के काेविड नाेडल ऑफिसर डाॅ अमरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार काे देर रात स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार की ओर से पल्स पाेलियाे अभियान काे स्थगित करने और 16 जनवरी काे काेविड वैक्सीन लांच करने की सूचना आई है। राजधानी वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली गई है। पहले हफ्ते में फ्रंट लाइन वॉरियर्स और दूसरे हफ्ते में सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगेगी। सदर अस्पताल में 24 हजार सिरिंज आ चुकी है।

6-7 दिनाें में खत्म हाे जाएगा पहला फेज

काेविड वैक्सीनेशन के लिए अभी राजधानी में 175 बूथाें का चयन किया गया है, लेकिन 2-4 दिनाें में इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। 6-7 दिनाें में ही पहला फेज खत्म हाे जाएगा। सभी 25 हजार स्वास्थ्यकर्मियाें काे वैक्सीन दे दी जाएगी। इसके बाद दूसरे फेज के लाेगाें काे वैक्सीन देना शुरू किया जाएगा। दूसरा डाेज 28 दिन के बाद दिया जाएगा।

पाेलियाे की खुराक पिलाने की थी तैयारी

जनवरी में हर साल पल्स पाेलियाे अभियान चलाया जाता है। लेकिन इस बार काेविड वैक्सीनेशन के कारण रद्द कर दिया गया। पोलियो ड्रॉप कब दिया जाएगा, इसके लिए तारीख तय नहीं है। रांची में हर साल 5-6 लाख बच्चाें काे पोलियो की खुराक पिलाई जाती थी। इस साल रांची जिले के 645780 बच्चाें काे पोलियो की खुराक पिलाने की तैयारी की गई थी।

पहले फेज के लिए 50 हजार डाेज आ सकती है- सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डाॅ विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि अभी राज्य में वैक्सीन नहीं आई है। ऐसे यह तय नहीं है कि लांचिंग के दिन कितने लाेगाें काे वैक्सीन दी जाएगी। उद्धाटन कौन करेगा। मगर, पहले फेज के लिए वैक्सीन की करीब 50 हजार डाेज आ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3s693Se

Comments