मरगोडीह में 160 महिला पुरुषों के बीच बांटा कंबल

दासडीह पंचायत के मुखिया हरि मंडल ने पंचायत समिति सदस्य,उप मुखिया व वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में गुरुवार को पंचायत के मरगोडीह गांव में 160 से ज्यादा जरुरतमंद महिला पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ठंड के मद्देनजर सरकार हर साल जरुरतमंदों के बीच पंचायत स्तर पर कंबल का वितरण पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से कराती है ताकि कड़ाके की ठंड में गरीब, किसान, वृद्ध, दिव्यांग समेत पंचायत के अन्य महिला पुरुषों को ठंड में ठिठुरना ना पड़े।

उन्होंने कहा कि पंचायत के वार्ड सदस्य, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा चिंहित महिला पुरुषों के बीच सरकार के द्वारा पंचायत में दिए कंबल का वितरण किया गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया तथा कहा कि जागरूक होकर सरकार की योजनाओं से लाभ उठावें तथा समाज व पंचायत को सामाजिक,आर्थिक व अन्य क्षेत्र में पंचायत को अव्वल मुकाम तक पहुंचाने का कार्य करें।

मौके पर दासडीह पंचायत के मुखिया हरि मंडल,उप मुखिया जीतेन्द्र मंडल, पंचायत सचिव नकुल रविदास,मोहन मंडल, महेंद्र मंडल, गुलटेन पंडित, नकुल मंडल समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंबल के साथ जरूरतमंद।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oqEwMR

Comments