बेलगड़िया टाउनशिप में सिविल वर्क पूरा होते ही जल्द शुरू हाेगी ओपीडी सेवा, 24 घंटे इलाज की सुविधा

बेलगड़िया टानशिप में विस्थापिताें काे जल्द की मेडिकल सुविधा मिलनी शुरू हाे जाएगी। जरेडा और स्वास्थ्य विभाग ने इसकाे लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जेआरडीए प्रबंधन का कहना है कि जिस बिल्डंग में ओपीडी सेवा शुरू की जानी है, उसमें सिविल वर्क चल रहा है।

सिविल वर्क पूरा हाेते ही ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी। आइडीएसपी इंचार्ज डाॅ राजकुमार सिंह के अनुसार ओपीडी में दाे डाॅक्टर, तीन एएनएम, तीन वार्ड ब्याॅय और दाे स्वीपर हाेंगे, जाे 24 घंटे यहां पर लाेगाें के इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lyqk5M

Comments