दुकान में चोरी के डर से 25 लाख रुपए का सोना ला रहे थे घर, 4 बदमाशों ने लूटा; एसपी ने SIT का किया गठन

शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली में बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख मूल्य का आधा किलो सोना हथियार के दम पर लूट लिया। घटना शुक्रवार की रात 8 बजे स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुंचने के पहले चंद कदमों की दूरी पर हुई। इधर, SP संजीव कुमार ने मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ के विजय शंकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।

दुकान में रात को सोने की चोरी ना हो जाए, इसलिए स्वर्ण व्यवसायी संजय 25 लाख रुपए का सोना घर ला रहे थे। स्वर्ण व्यवसायी संजय ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह वो पंचमुहान चौक स्थित अपनी दुकान जय अम्बे ज्वैलर्स को बंद कर नावाटोली अपने घर आ रहे थे। रात 8 बजे के करीब वह नावाटोली में सदीक मंजिल चौक के पास अपने घर की ओर जा रहे थे। उनके घर के पास ही दो बदमाशों ने उनकी बाइक को रुकवाई और बंदूक सटा दिया। फिर दो बदमाश एक बाइक से आए और डिक्की में रखा आभूषण निकाल कर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।

पुलिस घटनास्थल के आसपास दुकानों में लगे CCTV कैमरे को खंगाल रही है। बताया जाता है कि लूट के बाद बदमाश सदीक चौक की ओर भाग निकले। बताते चलें कि चार माह में स्वर्ण व्यवसायी से दूसरी लूट की घटना है। 20 सितम्बर 2020 को शहर थाना से 300 मीटर की दूरी पर मुख्य बाजार में मुरारी ज्वैलर्स में घुसकर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लूट के शिकार व्यवसायी से पूछताछ करते थाना प्रभारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nnCjAo

Comments