चुटिया-साईं विहार काॅलाेनी सहित 30 स्थानों से महीनों से जमा कूड़े का ढेर हटा, तीसरे दिन 50 लाेगाें ने कूड़ा नहीं उठने की शिकायत की

राजधानी काे साफ-स्वच्छ बनाने के लिए दैनिक भास्कर की ओर से चलाए जा रहे अभियान के साथ निगम का स्वच्छता अभियान भी तेज हाे गया है। नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर पर कूड़ा नहीं उठने की शिकायत लगातार आ रही है। रविवार काे तीसरे दिन भी निगम के हेल्पलाइन नंबर पर करीब 50 लाेगाें ने फाेन करके कूड़ा नहीं उठने की शिकायत दर्ज कराई। दूसरी ओर, निगम की टीम ने सुबह 7 बजे से ही शहर के विभिन्न क्षेत्राें में पाेकलेन और ट्रैक्टर लगाकर कूड़ा का उठाव शुरू किया।

चुटिया के महताे तालाब, पावर हाउस तालाब, बरियातू राेड में जीवन गली, मदन माेहन लेन, डाेरंडा में छप्पन सेट मैदान, जेएससीए स्टेडियम के सामने, साईं विहार काॅलाेनी सहित 30 से अधिक स्थानों पर वर्षों से जमा कूड़े ढेर साफ कर दिया। कूड़ा उठने से स्थानीय लाेगाें ने राहत की सांस ली। माैके पर विजय साहू ने बताया कि पहले निगम काे सूचना देने के बाद भी कूड़ा नहीं उठता था, लेकिन अब नगर आयुक्त की सख्ती की वजह से कई माह से फैला कूड़ा साफ हाे गया।

नालियाें की हुई सफाई, अतिरिक्त मजदूर लगाए गए

रविवार काे शहर के सभी वार्डों में नालियों की सफाई की गई। लंबे समय से जिन नालियों से कचरा नहीं निकाला जा रहा था, उसे भी अतिरिक्त मजदूर लगाकर साफ कराया जा रहा है। हालांकि, जाे नालियां स्लैब से ढ़की हुई है, उसे साफ नहीं किया जा रहा है। रातू राेड, हरमू राेड, बरियातू राेड, बूटी माेड़ क्षेत्र से 10 से अधिक लाेगाें ने कवर नालियों की सफाई कराने की शिकायत दर्ज कराई है।

15 तक निगम के हेल्प लाइन पर करें शिकायत

विशेष स्वच्छता अभियान के तहत निगम ने 15 जनवरी तक लाेगाें से कूड़ा का ढेर हाेने की सूचना देने की अपील की है। निगम के हेल्पलाइन नंबर 0651-2200011 पर सूचना दे सकते हैं। इस दाैरान कहीं भी लंबे समय से जमा कूड़ा या जाम नालियों की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इधर, नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने निगम के पदाधिकारियों काे स्पष्ट कहा है कि जहां भी कूड़े के ढेर की शिकायत मिले ताे उसे तुरंत हटाएं। इसके अलावा तीन दिनाें में आई सभी शिकायतों का निपटारा 24 घंटे में करने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Removed garbage from 30 places including Chutia-Sai Vihar Colony for months, 50 people will complain of not getting garbage on third day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LbKeny

Comments